Friday, July 9, 2021

महिला छात्रावास के सामने टूटी चारपाई

शीर्षक से लग रहा कि लेखक ने महिला छात्रावास की एक और टूटी हुई चीज पकड़ ली जैसे पिछले बार महिला छात्रावास की टूटी चारदीवारी थी।

खैर इस बार ये टूटी हुई चीज भी चारदीवारी न हो कर चारपाई है(लेखक को नंबर चार......से क्या है प्यार?)। लेकिन ये गर्ल्स हॉस्टल की ही संपत्ति है या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता(गुप्त सूत्रों से संपर्क नहीं हो सका है)।

महिला छात्रावास, जैसा कि पिछले बार बताया कि, हमेशा से लड़कों/पुरुषों के लिए एक कौतूहल का विषय रहा है चाहे तो आप इस बारे में बातें करते हुए पूरी रात गुजार सकते हैं। बस बातें मजेदार होनी चाहिए और छात्रावास की सिर्फ चारदीवारी पर केंद्रित न हो कर इसके मुख्य निवासियों पर होनी चाहिए(अरे भाई हम उन निवासियों की जीवनशैली और उनकी समस्याओं पर चर्चा की बात कर रहे हैं.......आप भी न कुछ भी सोच लेते हैं)।


अभी कुछ दिनों पहले मैं लोकडौन के बाद घर से वापस कॉलेज कैंपस लौटा। 

ये भी अजीब ही विडंबना है हम मेडिकल के छात्रों की। परीक्षा न हो तो कॉलेज को कोसते हैं और परीक्षा होने की सूचना आये तो टालने के बहाने ढूंढते हैं (खुद ने पढ़ाई नहीं की इस बारे में सोचने पर विषादग्रस्त होने का खतरा रहता है)।


घर से लौटने पर कैंपस में एक मजेदार चीज देखी। अब ये तो सर्वविदित है कि युगों युगों से महिला छात्रावास के सामने वाला पेड़ ही हम मेडिकल के छात्रों की असली मंजिल PMT रही है। जिसके लिए ही कई लोग AIPMT अर्थात नीतू जी(NEET UG) को अपनी परीक्षा के नंबर से रिझाने में लगे रहते हैं(जी हाँ, सही सुना आपने। कोटा के बच्चों को जब अपनी जवानी के शुरू में "उनके" कांटेक्ट नंबर के लिए मेहनत करना चाहिए तब वो टेस्ट में आने वाले नंबर के लिए मेहनत करते हैं)।


हमारा कॉलेज PMT से आगे बढ़ कर कुर्सी/बेंच तक पहुंच गया है(हम नई पीढ़ी के बच्चे हैं)।

गर्ल्स हॉस्टल के सामने PMT की छाँव में हमेशा लोहे की आपस में जुड़ी हुई 3 कुर्सियों वाली बेंच लगी रहती है। वो भी वहाँ इसलिए रखी हुई है क्योंकि उसमें जो बीच वाली कुर्सी थी वो किसी ने उखाड़ दी थी। अब वो दो गज की दूरी(क्योंकि हम कोरोना के नियमों का समर्थन करते हैं......दूरी की मजबूरी) वाली दो कुर्सियाँ बन गई हैं जो अब जुड़ी हुई हैं और रखी हुई है गर्ल्स हॉस्टल के सामने। अक्सर वो कुर्सी हॉट सीट रहती है हंसों के जोड़ों (कपल्स) के लिए।


कल मजेदार चीज ये देखी कि उसके सामने अब किसी ने चारपाई डाल दी है वो भी एक पैर टूटी हुई। अब ये समझ नहीं आ रहा कि किसी ने चारपाई तोड़ कर वहाँ डाल दी या वहाँ डाल कर तोड़ दी! चारपाई टूटने का तो मतलब समझते हैं ना आप?(हम फ्रैक्चर की बात कर रहे हैं.......बाकी आप जो सोच रहे हैं वो भी हो सकता है।)

अब इस चारपाई के वहाँ पहुँचने का इतिहास और उसका वर्तमान में इस्तेमाल क्या है? इस बारे में जाँच समिति का गठन करेंगे। आपको जवाब पता हो या आप इस जाँच समिति के सदस्य बनना चाहते हो तो नीचे टिप्पणी कर के जरूर बताइएगा।


संदर्भ व शब्दकोष:

शीर्षक में "टूटी" का प्रयोग विशेषण(adjective) का तौर पर है या क्रिया(verb) के तौर पर?

महिला छात्रावास की टूटी हुई चारदीवारी- इसी ब्लॉग में पहले से प्रकाशित एक रचना

विडंबना- दुविधा/समस्या

विषादग्रस्त- डिप्रेशन

PMT - पिया मिलन ट्री

नीतू जी - NEET UG हमारे कोटा वाले गुरु जी के द्वारा दिया गया नाम

कोटा- आप अपने शहर और प्रिय शिक्षक का नाम सोच लीजिये

हंसों का जोड़ा- कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज का हाल भाग 1

चारपाई टूटना- अब इसका अर्थ भी बताना पड़ेगा?



आपका वरीय/कनीय/मित्र

वरुण(२०१७ बैच)

©Inking Scalpel®

28 comments:

  1. बिल्कुल बताना होगा हर बात को..
    अन्यथा अनर्थ कर देगा कोई इस बात को

    ReplyDelete
  2. हम क्यों समझाए हर बात को
    करने दो अनर्थ इस बात को
    हम क्या करें अगर कोई
    पाँव कहे अपने हाथ को

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. Sarcastic and Funny as last time 🤣🤣🤣

    ReplyDelete
  4. नीतू जी और पिया मिलन ट्री ����

    ReplyDelete
    Replies
    1. TESLA और FOSLA भी होता है। RAGGING ROAD और ROMANTIC ROAD की भी कहानियाँ है। लेकिन फिर कभी सुनाऊँगा।

      Delete
  5. दिलचस्प रहस्य 😂

    ReplyDelete
  6. 😂😂😂😂👍👍👍👍

    ReplyDelete
  7. Charpai tuti kaise?yeh gambhir vishay hai 🤣🤣 . Or aage kahi or na tut jaye 🤣🤣 ispar bhi dhyan dena hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ, बात तो आपकी सही है। जाँच समिति का सदस्य बनिए और इस रहस्य पर से पर्दा उठाने में सहयोग दीजिये। (कृप्या रहस्य का हिस्सा बनने का अनुरोध न करें।)

      Delete
  8. Waah... Bhoot achaa😅😂😂

    ReplyDelete
  9. ������

    ReplyDelete
  10. Kaise? Bhala Kadir Kar Lete Ho Itna Bakwas 😜

    ReplyDelete
  11. बस आपको देख कर प्रेरणा मिलती रहती है।😂😂🙏😬😝

    ReplyDelete