Thursday, July 1, 2021

पारिवारिक चिकित्सक दिवस

जिंदगी की पहली

शिशु चिकित्सक(माता),

मनोचिकित्सक(पिता),

आयुर्वेदिक चिकित्सक कड़वी दवाई वाले (भाई),

होमियोपैथी चिकित्सक मीठी गोली वाली(बहन),

हड्डी रोग विशेषज्ञ(चाचा मामा), 

प्रसूति रोग विशेषज्ञ(बुआ मौसी), 

सामाजिक रोग विशेषज्ञ सर्जन (फूफा मौसा), 

गृहस्थी रोग विशेषज्ञ रेडियोलाजिस्ट(चाची मामी),

पारिवारिक रोग विशेषज्ञ डायग्नोस्टिक पारा क्लीनिकल(दादा नाना), 

खान पान विशेषज्ञ डायटीशियन(नानी दादी)

और सब बीमारी का इलाज करने वाले औषधि विभाग चिकित्सक(मित्र बन्धु सहपाठी सीनियर जूनियर)

को चिकित्सक दिवस पर मेरा प्रणाम और धन्यवाद।

🙏🏻🤗😁

ध्यान देने योग्य बातें:

1.मित्रों को गुप्त रोग विशेषज्ञों की भी संज्ञा दी जा सकती है।

2. बाकी विभाग के चिकित्सकों की रिश्तों में तुलना अभी बाकी है।

3. कृप्या कमेंट कर के बताएँ कि आपने अपने परिवार के किस रिश्ते में किस विभाग के चिकित्सक को देखा है।


आपका वरीय/कनीय/मित्र

वरुण एकलव्य

(२०१७ बैच)

©Inking Scalpel®

32 comments:

  1. Boss.. acha comparison h!

    ReplyDelete
  2. अति उत्तम व्याख्या है 👏😂

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद आपका🙈😝😂

    ReplyDelete
  4. Bhut bdhiya h bhaiya👏❤️😅

    ReplyDelete
  5. Bahut shi hai boss👌👏👏

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद भाई🙏😄🤗😎

      Delete
  6. Boss.. beautiful with Spicy humour ��

    ReplyDelete
  7. डॉक्टर साहब को हर रिश्ते में डॉक्टर ही दिखते हैं 🤭🤭🤭🤭

    ReplyDelete
    Replies
    1. ऐसा भी कह सकते हैं😂😂🙏

      Delete
  8. अहा... का कंपैरिजन किए हो बंधुवर... गजब.. मजा आ गया...❤️❤️❤️

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद भाई जी। बस ऐसे ही समीक्षाओं से हमें भी मजा आ जाता है।🙏😄😁

      Delete
  9. क्या बात है भविष्य के होने वाले डॉक्टर साहब। हर रिश्ते में आपने चिकित्सक को ढूंढ ही लिया। एक सवाल करना चाहता हूं। बहन नामक रिश्ते को किसी डॉक्टर की संख्या आपने क्यों ना दी? सबसे ज्यादा झगड़ा करने वाली तो वही होती है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शायद आपने ठीक से देखा नही भाई जी। बहन के रिश्ते को होमियोपैथी की मीठी गोली वाली चिकित्सक की संज्ञा तो दी ही है मैंने। समीक्षा हेतु धन्यवाद।

      Delete
  10. Replies
    1. बहुत धन्यवाद दोस्त🙏😊

      Delete